Poem ham bharatiya hai
Poem By jagdeep Singh :- हम भारतीय हैं
हम ज्ञान को मानते श्रेष्ठ, हम हैं भारतीय,
गुरु को पूजें भगवान-सा, करते भक्ति अराधन यहाँ।
सभी धर्म के जन हैं एक, भेदभाव को दूर करें,
मानव और जीव सभी समान, प्रेम का हम संचार करें।
प्रकृति को हम पूजें सदा, वह जीवन का आधार,
गाय, पेड़, नदी, अग्नि – इनसे जुड़ा संसार।
सूरज, जल, और आकाश भी, देव रूप में पूजें हम,
जाति-नस्ल का भेद मिटाकर, मानवता का व्रत लें हम।
देव और ऋषियों की संतान, गर्व से कहें हम भारतीय।